Mimosa Pudica - छुईमुई (Chhui-Mui) के पौधे और उसके फूल |
छुईमुई के पौधे और उसके फूल ।।।।।
Sensitive plant
छुई मई- एक ऐसा पौधा जो संसार में अपना अद्भुत भूमिका निभाता है।।
इस पौधे के फूल दिखने में सुंदर तो होते ही हैं ।।
लेकिन इस पौधे की एक अद्भुत विशेषता है और वह यह है कि अगर कोई इस पौधे को छू ले या फिर इसकी पत्तियों को छू ले तो पत्तियां तुरंत ही मुरझा जाती है।। और यह मुरझाने में तनिक भी समय नहीं लेता।। किसी मनुष्य और जानवर के छूते ही यह तुरंत ही अपनी पत्तियो को मुरझा लेता है और फिर कुछ समय बाद स्वयं ही अपने पूर्व स्थिति में आ जाता है या फिर अपनी पत्तियां को पूर्व स्थितियों में ले आता है।।
इसका साइंटिफिक नाम -
Mimosa pudica है।।
ये_sensitive plant, sleepy plant, action plant, Dormilones, touch-me-not, shameplant, or shy plant के नाम से भी जाने जाते हैं ।।
Comments
Post a Comment