Mimosa Pudica - छुईमुई (Chhui-Mui) के पौधे और उसके फूल |

छुईमुई के पौधे और उसके फूल ।।।।।

 
Sensitive plant

छुई मई- एक ऐसा पौधा जो संसार में अपना अद्भुत भूमिका निभाता है।।
इस पौधे के फूल दिखने में सुंदर तो होते ही हैं ।।
लेकिन इस पौधे की एक अद्भुत विशेषता है और वह यह है कि अगर कोई इस पौधे को छू ले या फिर   इसकी पत्तियों को छू ले तो पत्तियां तुरंत ही मुरझा जाती है।। और यह मुरझाने में तनिक भी समय नहीं लेता।। किसी मनुष्य और जानवर के छूते ही यह तुरंत ही अपनी पत्तियो को मुरझा लेता है और फिर कुछ समय बाद स्वयं ही अपने पूर्व स्थिति में आ जाता है या फिर अपनी पत्तियां को पूर्व स्थितियों में ले आता है।।
इसका साइंटिफिक नाम -  

Mimosa pudica है।।


 ये_sensitive plantsleepy plantaction plant, Dormilonestouch-me-notshameplant, or shy plant के नाम से भी जाने जाते हैं ।।


Comments

Popular posts from this blog

MY PARENTS-- MY LIFE..

THE ROSE :- SYMBOL OF LOVE.

PARASNATH HILL OF GIRIDIH, {JHARKHAND}